11 लाख नागरिकों ने लगवाए टीके

नूंह। उपायुक्त अजय कुमार ने रविवार को कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। जिले में 11,68,861 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 15 से 17 वर्ष तक के 38, 444 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई है। इसके अलावा 1059 लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए सजग रहना होगा। इस वेरिएंट का संक्रमण डेल्टा वेरिएंट की अपेक्षा तीन से चार गुना तेजी से फैलता है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। खासकर बच्चे और बुजुर्गों का परिजन विशेष ख्याल रखें।