होटल और धर्मशालाओं में तलाशी अभियान
तावडू। जिले में गणतंत्र दिवस कीसुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। जिला पुलिसअधीक्षक के आदेश पर तावडू क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। तावडू डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि वह अपने अंतर्गत आने वाले होटल, ढाबा, धर्मशाला व धार्मिक प्रतिष्ठान आदि की जानकारी जुटाएं। इसी कड़ी में रविवार को तावडू शहर पुलिस और खुफिया विभाग की एक टीम शहर के होटल, ढाबा धर्मशाला और धार्मिक प्रतिष्ठानों में पहुंची। जहां पर उन्होंने संबंधित प्रतिष्ठान के मुख्य व संचालकों से आने जाने वाले और ठहरने वालों की जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि यह अभियान 26 जनवरी तक जारी रहेगा। डीएसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इस बार कोविड- प्रोटोकॉल पर भी पुलिस का भी विशेष ध्यान रहेगा। गणतंत्र दिवस को सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस की ओर से एक सप्ताह पूर्व ही तैयारियां शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच बढ़ा दी गई है तो प्रमुख इलाके, बाजारों में भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी जाएगी।