शहर में कम किए जाएंगे कचरा प्वाइंट

तावडू। नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण से पूर्व एक बैठक का आयोजन हुआ। स्वच्छ भारत मिशन के सीटी लीडर रामनिवास की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि शहर में बने कचरे के प्वाइंट्स को बहुत जल्दी कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर से कुछ कचरा प्वाइंट कम होने से शहर मे सफाई व्यवस्था में सुधार में होगा। वहीं हटाए गए प्वाइंटस पर किसी भी आमजन ने कचरा डाला तो उसके खिलाफ नगर पालिका द्वारा कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डालें। इस बैठक में नगर पालिका कर्मचारी नमन मेंदीरता के अलावा डोर टू डोर जाने वाले कर्मी भी उपस्थित रहे।