नेकी की दीवार पर जरूरतमंदों को मिलेंगे कपड़े

नगीना। नगीना के बड़कली चौक पर पुरानी पुलिस चौकी नेकी की दीवार में तब्दील हो गई है। यहां समाजसेवियों ने मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े उपलब्ध कराए हैं। क्षेत्र में 4 साल पहले इस अभियान की शुरुआत हुई थी। दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ चुनिंदा लोगों के साथ मिलकर पुरानी चौकी की दीवार पर कपड़े, रखे जाते हैं। जरूरतमंद यहां आकर अपनी आवश्यकता के हिसाब से कपड़े चुनकर ले जाते हैं। समाजसेवी नरेश कुमार आर्य ने कहा कि जाटका गांव के दिनेश कुमार के नेतृत्व में जरूरतमंदों की मदद के लिए यह शुरुआत की गई थी। अब अभियान से कई लोग जुड़ चुके हैं। इस मौके पर ओमकार, अंत गुप्ता, हरीश शर्मा, राजूद्दीन सरपंच, महेंद्र शाहू, भीष्म, राजपाल, मुबारिक अटेरना आदि मौजूद रहे