ताश पत्तों से जुआ खेल रहे तीन को पकड़ा

तावडू। शहर पुलिस ने सरेआम ताश पत्तों से जुआ खेल रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे 3800 रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस गश्त कर रही थी तभी सूचना मिली की बंद पेट्रोल पंप के पीछे बंद कॉलोनी में युवक ताश पत्तों के साथ जुआ खेल रहे हैं। । सूचना के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस जवानों ने उन्हें काबू कर लिया। पूछताछ में अपनी पहचान तारीफ निवासी वार्ड नंबर 14,नीरज निवासी वार्ड नंबर 3 और तीसरे ने रवि निवासी वार्ड नंबर 14 तावडू बताई।