गुरनावट से व्यक्ति लापता, केस दर्ज

गुरनावट से व्यक्ति लापता, केस दर्ज

तावडू। गांव गुरनावट से संदिग्ध परिस्थितियों में अलीजान घर से लापता हो गया। सदर थाना पुलिस ने डेढ़ वर्ष बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, गुरनावट निवासी अलीजान काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर जाता रहता था। दो-तीन महीने बाद वापस घर लौटता था। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले अलीजान काम की तलाश में घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। कुछ दिनों तक वह इंतजार करते रहे, लेकिन वह वापस नहीं लौटा तो उन्होंने अलीजान की खोजबीन शुरू कर दी।