एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 23 छात्र कजाकिस्तान रवाना

एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 23 छात्र कजाकिस्तान रवाना

पुन्हाना। कड़ी प्रतिस्पर्धा, कम सीटों और अत्यधिक फीस के कारण देश के छात्र एमबीबीएस करने के लिए विदेश का रुख कर रहे हैं। मेवात के गांव पाड़ला से शनिवार को मोहम्मद साद, रायपुर पुन्हाना से मोहम्मद दिलशाद, पुन्हाना से मोहम्मद सुहैल, धीवरी से मुशर्रफ हुसैन, अकबरपुर से तालिब हुसैन व अकील अहमद सहित करीब 23 छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए कजाकिस्तान से रवाना हुए। कजाकिस्तान में अमेरिकन पद्धति पर आधारित पढ़ाई है। इसके अलावा एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्चा भी कम है। मेवात के शिक्षाविद सरफराज नावाज का कहना है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता का प्रतिशत केवल 0.6 है। अगर हम प्रबंधन कोटा की बात करें तो अधिकांश निजी कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स के लिए 70 लाख से एक करोड़ के बीच मांगते हैं। नावाज गाइडेंस कंसल्टेंसी के निदेशक अरसलान प्रवेज का कहना है कि मेडिकल की पढ़ाई में कम खर्चे के कारण छात्र विदेश की ओर रुख कर रहे हैं।